हनुमान जयंती का महत्व - हनुमान जयंती के पर्व का हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान है और यह पर्व बहुत ही धूम - धाम से मनाया जाता है | इस दिन हनुमान जी के सभी भक्त उपवास भी रखते है | हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा के दिन हुआ था | हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां अवतार माना जाता है | इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति और सभी मनोकामना पूरी होती है | हनुमान जयंती कैसे मनाये ? इस दिन हनुमान जी का उपवास रखे और ब्रह्मचर्य का पालन करे | हनुमान जी की पूजा करे , इसके साथ हनुमान जी को सिंदूर लगाए, चमेली का तेल या चमेली का पुष्प चढ़ाये , मंदिर में लाल ध्वजा लगाए , इससे हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते है | बहुत जगह इस दिन हनुमान जी झाँकी भी निकली जाती है , जिसमे सभी भक्त हनुमान जी की सवारी के आगे नाचते -गाते हुए इस पर्व का आनंद उठाते है | हनुमान जी की झाँकी को फूलो से सजाया जाता है | जहाँ से भी यह झांकी गुजरती है इसका स्वागत किया जाता है | इस दिन भजन - कीर्तन करके भी हनुमान जयंती मनाई जा सकती है |
Balaji Dham Pritampuri