सबसे पहले आपको और आपके परिवार को दिनेश सिंह की तरफ से होली के त्यौहार की हार्दिक बधाईया |
मेले का नाम सुनते ही बच्चो के चेहरे पर ख़ुशी और बड़ो को अपना बचपन याद आ जाता है | मेला व्यापारिक हो या धार्मिक उसमे हर धर्म के लोग शामिल हो सकते है | हमारे देश में रोज कही न कही मेला लगता है ,जो की लोगो को एक दूसरे से मिलाता है |
इसी प्रकार बालाजी धाम प्रीतमपुरी का मेला भी हर साल आयोजित किया जाता है |इस साल यह मेला 25 मार्च को आयोजित किया जायेगा | इस दिन को गांव एक उत्सव के रूप में मनाता है | गांव के जितने भी लोग बाहर रहते है वो सभी इस दिन गांव में जरूर आते है | इस मेले में भारतीय संस्कृति के अनुरूप (अतिथि देवो भवः) की परम्परा का पालन करते हुए बाहर से आये सभी श्रदालुओ की सेवा का विशेष प्रबंध किया जाता है | उनको निःशुल्क भोजन ,पानी ,चिकित्सा, और रात्रि विश्राम की व्यवस्था दी जाती है |
मेले में विशेष आकर्षण कुश्ती,निशानेबाजी,भारोत्तोलन,घुड़ दौड़,ऊंट दौड़, और झूले है| इसके अलावा रात्रि में हास्य और नृत्य कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है | कुस्ती दंगल के लिए यहां जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पहलवान दावेदारी करने के लिए आते है | इस साल के मेले की पुरी जानकारी नीचे दिए गए पम्पलेट में कॉन्टेक्ट नम्बर के साथ में दी गई है |
Happy holi bro
ReplyDelete