वैसे तो आपने बहुत से बालाजी के धाम देखे होंगे लेकिन प्रीतमपुरी के बालाजी का धाम अपने आप में विशेष है | इसका कारण यह है इसकी भौगोलिक स्थिति , जी हाँ यह मंदिर पहाड़ की चोटी पर स्थित है, जहां से हमें गांव का बहुत ही सुन्दर नजारा देखने को मिलता है | यह धाम बहुत प्राचीन है और यहां दूर दराज से लोग आते है |
इस मंदिर की मूर्ति की स्थापना राजपूत बाईसा(रूप कँवर) ने अज्ञात वर्ष में राजपूत मोह्ल्ले में नीम के पेड़ के नीचे की थी | लेकिन अपरिहार्य कारणों से बालाजी की मूर्ति अपनेआप उस स्थान से सीधे ऊपर पहाड़ की चोटी पर विराजमान हो गई | तब से लेकर आज तक वही पर बालाजी का स्थान है |
Comments
Post a Comment