प्रीतमपुरी भारत के राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है |
निर्देशांक: 27°35'36"N
75°45'14"E .
यह
बहुत प्राचीन गांव है | आधुनिक सुविधाओं से यह गांव बहुत संपन्न है | इस गांव की आबादी साल २०११ की जनगणना के अनुसार ९१६८ है , जिसमे ४,७१६ पुरुष और ४,४५० महिलाये शामिल थी | यहा प्राइवेट और सरकारी बसों दोनों का परिवहन उपलब्ध है | प्राथमिक चिकित्सालय और पशु चिकित्सालय भी है ,इसके साथ साथ ये गांव शिक्षा के क्षेत्र में भी अव्वल है |
|
|||||||||||||||||||
प्रसिद्ध स्थान :
1.बालाजी धाम प्रीतमपुरी
2.सुरम्य झील /वर्तमान में नहीं है
3.श्री कृष्ण गौशाला
सूचना : और पोस्ट पढ़ने केलिए ब्लॉग पर देखते रहे |
|||||||||||||||||||
|
Jai shree ram
ReplyDeleteJai bajarang bli ki jai
ReplyDelete